Jio Payment Bank Account Open कैसे करे ? क्या फायदा है पूरी जानकारी
Jio Payment Bank Account opening : क्या आप भी एक नया बैंक अकाउंट
खुलवाना चाहते है तो और वो भी Zero Balance तो Jio Payment Bank आपके लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन
हो सकता है | इसे आसानी से घर बैठे अपने मोबाईल के माध्यम से खोल सकते है जिसमे
आपको Free Virtual डेबिट कार्ड मिल जाता है और भी बहुत कुछ फायदे जिसे आगे हम
अभी जानेंगे | इस अकाउंट को आप अपने सभी रोजमर्रा के कामों मे इस्तेमाल कर सकते है
जैसे शॉपिंग, अनलाइन पेमेंट, बिल पेमेंट, रिचार्ज और भी बहुत सारे जगह वैसे ही
जैसे आप दूसरे बैंक को इस्तेमाल करते है | तो क्या इसके फायदे है क्या नुकसान है ?
jio payment bank account opening कैसे करना है और सभी जानकारी के बारे मे आज हम जानेंगे |
Jio Payment Bank क्या है ?
यह एक
तरह का Zero Balance अकाउंट बैंक है जहां की सारे बैंक मे आपको काम से काम 10हजार या 1 हजार पैसे रखने की जरूरत
पड़ती है वही Jio Payment Bank मे आपके ऊपर निर्भर करता है की कितना पैसा अकाउंट मे रखे या
नहीं क्युकी यह एक zero balance account है जिसे कोई भी खुलवा सकता है | एसके साथ मे ही आपको एक Virtual Debit Card मिल
जाता है जिसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते है जैसे दूसरे atm card का आप करते है |
Jio Payment Bank Account Open कैसे करे ?
Jio
Payment Bank Account Open करने के लिए आपको My Jio app की जरूरत पड़ेगी जिसके जरिए आप
आसानी से घर बैठे अनलाइन Jio Payment Bank Account मे खाता खोल पाएंगे इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो
करे :
1.
सबसे पहले आपको अपने My Jio App को Playstore से Update करना है
2.
इसके बाद open करना है आपको नीचे ही सामने Bank का icon दिखेगा
3.
Bank पर आपको क्लिक करना है
4.
अगर आपको बैंक का ऑप्शन न दिखे तो
आपको last मे आना है bank के ऑप्शन मे
5.
इसके बाद आपके सामने “Welcome to Jio Payments Bank” लिखा आएगा नीचे आपको “Let’s get Started” पर आपको
क्लिक करना है |
6.
इसके बाद ये आपको एक OTP भेजेगा आपके jio sim को verify करने के लिए |
7.
आपको otp डालके verify कर लेना है
8.
अब आपको mPIN set करने का ऑप्शन आएगा आपको 4 अंकों का mPIN set कर लेना है
9.
इसके बाद mPIN को Confirm
कर लेना है
10.
इसके बाद आपके सामने jio payments bank account का dashboard अ जाएगा
11.
नीचे आपको join Now का ऑप्शन दिखेगा उस पर आपको क्लिक
करना है
12.
अब आपके सामने “Welcome to Jio Payments bank” लिखा आएगा नीचे Next पर क्लिक करना है
13.
इसके बाद आपको Let’s Start पर क्लिक करना है
14.
अब आपके नंबर पर एक OTP भेज जाएगा OTP को डालके आपको Submit पर क्लिक करना है
15.
इसके बाद आपके सामने Term & Condition आएगा इसे आपको पढ़ना है और पढ़ने के बाद I Accept पर क्लिक करना है |
16.
अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर
डालकर “Proceed” पर क्लिक करना है
17.
आपके सामने Term & condition अ जाएगा यह आपको Send OTP पर क्लिक करना है
18.
आपके आधार कार्ड से जो नंबर लिंक
है उस पर एक OTP जाएगा उस OTP को यह डालकर Submit पर क्लिक करना है
19.
अब आपके सामने पर्सनल डिटेल्स लिखा
आएगा यह आपको अपना gmail id लिख कर Next पर क्लिक करना है
20.
इसके बाद आपको Financial Details डालना
होगा जो पूछा जाएगा जैसे Pan card, fathers name,
occupation, annual income etc. सब भर लेने के बाद आपको बॉक्स पर टिक करके Next पर क्लिक करना है
21.
अब आपके सामने address का ऑप्शन आएगा इसमे आपको जो आपके
आधार कार्ड मे अड्रेस है वो दिखाएगा अगर आपका Current address और Permanent Address दोनों
एक ही है तो “Same as Permanent address” पर
क्लिक करना है लेकिन अगर आपका Current address जो है वो Permanent
Address से अलग है तो आपका Current address आपको
लिखना होगा | सब भरने के बाद Next पर क्लिक करना है
22.
इसके बाद आपको Nominee ऐड करने का ऑप्शन आएगा अगर आपको
किसी को nominee बनाना है तो “ Yes” पर टिक करना है और उस nominee का डिटेल्स भरना है अगर आपको Nominee नहीं जोड़ना है तो “ No” टिक करना है और Next पर क्लिक कर देना है |
( अगर आप चाहे तो नॉमिनी बाद मे भी जोड़ सकते है )
23.
अब आपके सामने पूरा Application और डिटेल्स अ जाएगा जो अपने भर है
एक बार आपको चेक कर लेना है सभी डिटेल्स सही होना चाहिए
24.
इसके बाद आपको Video KYC कर लेना है ( Video KYC करने का समय सुबह 8:00 बजे से लेकर
रात 9:30 तक होता है इस बीच आपको Video
KYC कर लेना है )
25.
Video KYC के लिए आपके पास Pan
card और Adhaar Card होना चाहिए अपने पास ही रखे और Video Kyc करने के लिए “Proceed” पर क्लिक करे
26.
अब आपको “Start call with the Agent” पर क्लिक करना है यह आपको अपने
·
Pan card और Adhaar card का एक फोटो क्लिक करना है
·
साथ अपनी एक सेल्फ़ी भी क्लिक करनी
है
·
और सफेद पेपर पर अपना हस्ताक्षर/ Signature करके उसकी एक फोटो क्लिक करनी है
27.
इसके बाद आपका Video KYC पूरा हो जाएगा और 3-4 घंटे के अंदर
आपका Jio Payments Bank Account Open हो जाएगा |
28.
और आपके पास Congratulation आपका Account Open हो चुका
का sms आएगा
29.
इसके बाद आपको My Jio App को ओपन करना है और bank पर क्लिक करना है
30.
अब आपको अपना mPIN जो आपने बनाया था उसे डालना है और
“Confirm” पर क्लिक करना है
31.
इसके बाद आपके सामने आपके बैंक
अकाउंट का पूरा डिटेल्स या जाएगा |
32.
अब आप अपने अकाउंट का इस्तेमाल कर
सकते है पैसे के लेन- देन मे, या कोई भी काम अनलाइन आप करना चाहते है या पेमेंट
करना हो या कुछ खरीदना हो साथ मे ही आप UPI का भी इस्तेमाल कर सकते हैं |