Jio Cloud : जिओ क्लाउड क्या है हिंदी में - jio cloud free storage limit

Jio Cloud : जिओ क्लाउड क्या है हिंदी में -  jio cloud free storage limit



ये तो आप भी जानते है की जब हम कही जाते है तो हर जगह लैपटॉप या स्टोरेज hardrive या कोई भी स्टोरेज डिवाइस को हर जगह नहीं ले जा सकते असुविधा होती है  उस वक्त जिओ क्लाउड (Jio Cloud ) सबसे जादा काम आता है


जिओ क्लाउड की मदद से आप अपने पिक्चर , विडियो और किसी भी फाइल को कही से और कभी भी एक्सेस कर सकते है  उस वक्त भी जब आपके पास कोई भी स्टोरेज डिवाइस नहीं है मतलब आप दुनिया के किसी भी जगह क्यों हो आपके पास बीएस इन्टरनेट होना चाहिए और आप इमेज , विडियो और फाइल को एक्सेस कर पाओगे |


जिओ क्लाउड की मदद से जो आपको अपने डाटा लॉस्ट होने का डर रहता है की अगर स्टोरेज डिवाइस ख़राब हो गया तो सारा डाटा चला जायगा ऐसी कोई भी परेशानी नहीं आती

यहाँ तक की अगर आपका फ़ोन किसी कारन से आपके पास नहीं है या टूट जाए ऐसी चीजे होती रहती है तो आप किसी भी दुसरे डिवाइस में जिओ क्लाउड की मदद से अपने फाइल्स को एक्सेस कर सकते हो |


जिओ क्लाउड की मदद से एक क्लिक में अपने सारे खुशियों वाले मोमेंट को स्टोर और सेव कर के रख सकते है चाहे वो बर्थडे मोमेंट हो , सादी या कही खुमने गए मोमेंट कोई सा भी क्यों हो और जब चाहो तब आप आसानी से उसे कही से भी एक्सेस कर सकते है

 

जिओ क्लाउड क्या है (what Is a jio cloud )

यह एक नई स्टोरेज टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से आप कही से भी कभी भी अपने इमेज , विडियो ,फाइल्स इत्यादि को एक्स्सस कर सकते है इन्टरनेट की मदद से इसके लिए आपको कोई भी स्टोरेज डिवाइस की जरुरत नहीं होती |

 

जिओ क्लाउड काम कैसे करता है ? ( How Does Jio Coud Work )

बात करे की जिओ क्लाउड काम कैसे करता है तो बता दू दोस्तों जिओ क्लाउड एक सेफ और सिक्योर (Safe & Secure) प्लेटफार्म है इसका अपने एक सिक्योर क्लाउड स्टोरेज सिस्टम है जिसको हम कही से भी एक्स्सस कर सकते है बीएस आपको जरुरत होगी तो इन्टरनेट की और अपने फ़ोन  और जितने भी आपके महत्वपूर्ण जिंदगी के लम्हों को स्टोर करके रख सकते है |

 

जिओ क्लाउड के क्या क्या बेनिफिट है ( what are the benefit of jio cloud)


1.       जिओ क्लाउड ( Jio cloud ) के आने से आपको डाटा लॉस्ट  जैसी परेशानी नहीं आती जैसे जादातर टाइम हम डाटा को अपने लैपटॉप या फ़ोन स्टोरेज में रखते है लेकिन जैसे ही हमारा फ़ोन या लैपटॉप किसी कारन से टूट जाये या ख़राब हो जाये तो इसके साथ ही हमारा इम्पोर्टेन्ट डाटा भी चला जाता है लेकिन जिओ क्लाउड की मदद से ऐसा नहीं होता बीएस आपको इन्टरनेट की जरुरत होती है और आप अपने डाटा जैसे इमेज विडियो फाइल को आसानी से एक्स्सस कर सकते है

 

2.     जिओ क्लाउड की मदद से आप अपने सारे फाइल्स को एक जगह से एक्स्सस कर सकते है

 

3.     जैसे की आप जानते हो की ये रिलायंस जिओ का प्रोडक्ट है तो इसमें आपको सिक्यूरिटी भी अच्छी मिल जाती है मतलब जिओ क्लाउड सेफ एंड सिक्योर है 

 

 

 

जिओ क्लाउड किसके लिए बेस्ट है

हर उस इन्सान के लिए जिओ क्लाउड बेस्ट है जो अपने इमेज , विडियो , फाइल्स को एक जगह में securely रखना चाहते होताकी वो कभी भी रहे और कोई भी टाइम क्यों हो जब उनको जरुरत पड़े तो वो आसानी से एक्स्सस कर पाए |

 

जिओ क्लाउड के फीचर क्या क्या है ?


1.         आपका डाटा हमेसा आपके हाथ में होता है कोई फर्क नहीं पड़ता आप कहा हो

2.       इसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते है

3.       और दुसरे क्लाउड स्टोरेज की तुलना में जिओ क्लाउड आपको सस्ता बढता है

4.       जिओ क्लाउड की वजह से आपको अपने डाटा लॉस्ट होने का दर नहीं रहता जोकि स्टोरेज डिवाइस या फ़ोन के खो जाने से या टूट जाने से होता था

5.       स्टोरेज डिवाइस में आपके डाटा को कोई भी देख सकता था लेकिन जिओ क्लाउड में सिर्फ आप ही और जिनको आप चाहते हो वो ही एक्सेस कर सकते है इमेज , विडियो और फाइल को दूसरा कोई नहीं

6.       इसमें आपको सिक्यूरिटी मिल जाती है

7.       जिओ क्लाउड में आपको स्टोरेज डिवाइस और फ़ोन के तुलना में जादा स्टोरेज मिल जाता

 

जिओ क्लाउड में फ्री में कितना स्टोरेज मिलता है ? ( jio cloud free storage limit )

बात करे स्टोरेज लिमिट की तो फ्री में आपको 5Gb मिलता है और 50Gb जादा स्टोरेज स्पेस के लिए आपको रेफ़र करना होता है और या आप अपग्रेड करा सकते है जितना स्टोरेज स्पेस चाहिए उस हिसाब से |

 

जिओ क्लाउड कैसे इस्तेमाल करे ( How to  use  jio cloud )


1.       इसके लिए सबसे पहले आपको playstore / apple Store से jio cloud एप इंस्टाल करना है

2.     आप https://www.jiocloud.com पर जा के भी लॉग इन कर सकते है

3.     जैसे ही आप login करते है

4.     अब आप यहाँ अपने फाइल को जैसे image , video , file etc. को अपलोड और sync कर सकते है

5.     और जब कभी आपको अपने फाइल को किसी और डिवाइस में एक्सेस करना है तो आपको बस login होना है

और आप आसानी से एक्सेस कर सकते है |

 

 #jio_cloud_free_storage_limit  by www.jiophonetrick.com

 

 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.