जिओ फोन में किसी भी नंबर को ब्लॉक कैसे करें 2023
Jio Phone me Blacklist mein number kaise daale : में किसी भी नंबर को ब्लॉक कैसे करें ? jio phone ब्लॉक लिस्ट कहाँ पर होता है? jio phon में नंबर ब्लॉक कैसे करें ? Jiophone में ब्लॉक करने का options कहाँ पर होता है? ऐसे सवाल आपको भी आते होंगे जब आपको किसी ऐसे इंसान का कॉल आ रहा है जो आपको बार बार फोन कर रहा हो या आप उसके कॉल से परेशान हैं या आप बात नहीं करना चाहते हैं या आप कुछ काम कर रहे हैं और कोई बार-बार फोन करके आपको डिस्टर्ब कर रहा हो या आप उस नंबर से कोई भी कॉल नहीं चाहते हैं तो आप अपने jio Phone से उस नंबर को block कर सकते है आपके पास उसे ब्लोक करने का विकल्प होता है |
तो जिओ फोन में इसके लिए एक खास तरीका है नम्बर
को ब्लोक करने का | ब्लोक करने पर उस नम्बर से आ रहा कॉल हमें प्राप्त नहीं होगा यानिकी
jio
phone आने वाले कॉल को अपने आप ही अस्वीकार कर देगा |
उनको आपका नम्बर
स्वयम ही ब्यस्त बता के कॉल कट हो जायेगा और ब्लोक किये हुए नम्बर से हमें कोई न
कॉल आएगा और न कोई मैसेज |
Jio Phone मे नंबर ब्लॉक कैसे करते हैं 2 तरीके ?
बहुत सारे लोगों को यह पता नहीं होता है की Jio Phone me number block kaise kare और कहाँ से किया जाता है आज हम आपको 2 तरीके बताएंगे यानि के दो-दो तरीकों से नंबर को ब्लोक करना बतायेंगे |
Jio phone me number block आप दो तरीके से कर सकते है नीचे तरीका बताया
गया है तो उसे फॉलो करे :
#1 Jio Phone में Number Block कैसे करे ?
1.
सबसे पहले अपने फोन में
कॉल हिस्ट्री/ Call logs यानी जहाँ से आप कॉल लगाते हैं
2.
जिस
Number को आपको Block करना है उस नम्बर को सलेक्ट कर करना है |
3.
अब
यहाँ आपको दो विकल्प मिलेगा Call और Option .
तो आपको options में जाना है |
4.
यहाँ
आपको Call information
में क्लीक कर देना है
5.
इसके
बाद आपको cancel और Block का विकल्प मिलेगा |
6.
तो
आपको ब्लॉक ( Block )
में क्लीक करना है|
7.
क्लीक
करने के बाद Confirmation यानिकी ब्लॉक किया जाने वाले नम्बर से न हीं आपको कोई कॉल प्राप्त हो पायेंगे और ना ही कोई मेसेज
|
8. अब आप ब्लॉक पर क्लीक कर दे और वह नम्बर ब्लॉक हो जायेगा और यदि आपको उसी नम्बर को ब्लॉक से हटाना है तो उसी के निचे unblock के विकल्प से आप अनब्लॉक भी कर सकते हैं |
#2 Jio Phone मे Number blacklist मे कैसे डाले
1. सबसे
पहले आपको जिओ के App menu में जाना है
2. अब
आपको Jiochat पर जाना है
3. अब
आपको यहाँ कुछ विकल्प देखने को मिलेगा chat और stories और option .
4.
आपको
option में क्लीक कर देना है अब आपको तीन विकल्प मीलेंगे तो आपको setting वाले
में क्लीक करना है यहाँ आपको बहुत सारे विकल्प मिलेंगे
5.
लेकिन
आपको security and
privacy में क्लीक करना
है
6. अब आपको Block contacts में क्लीक करना है
7.
इसके बाद आपको Add का
विकल्प देखने को मिलेगा Add में क्लीक करने के बाद
आपके contacts के सारे नम्बर दिखेंगे आपको जिस नम्बर को ब्लोक करना है
उसे स्लेक्ट करके ओके (ok) कर दें और अब यह नम्बर block
हो चूका है
8.
अगर
ऐसे ही कोई अन्य नम्बर ब्लोक करना हो तो आप Add में
जाके नम्बर सलेक्ट कर सकते हैं यदि Block number को Unblock करना
या हटाना चाहे तो नम्बर को सलेक्ट कर Unblock में सलेक्ट कर दें |
Jio phone नंबर ब्लॉक करने के बाद अगर आप ब्लॉक किए गए नंबर को फिर से UnBlock
करना चाहते है तो आपको सिर से ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है और
UnBlock पर क्लिक करना
है |
उमीद करती हु दोस्तों आपको पोस्ट पसंद आई होगी कोई सवाल हो तो आप नीचे
कमेन्ट बॉक्स मे पूछ सकते है
|