Google Pay से Wi-Fi का recharge kaise kare - wifi ka recharge kaise kare by google pay

 WIFI का रिचार्ज कैसे करें ? (wifi ka recharge kaise kare?)

wifi ka recharge kaise kare
Google pay se wifi ka recharge kaise kare


आज के समय में ऐसे बहुत से प्लेटफार्म उपलब्ध है जिनके माध्यम से आप अपने  Wi-Fi  का रिचार्ज कर सकते हैं, फिर चाहे वह ऑफलाइन हो या ऑनलाइन | ऑफलाइन में आप अपने आस-पास ऐसी किसी शॉप (shop) पर जाकर रिचार्ज करवा सकते हैं जहाँ पर मोबाइल जैसे रिचार्ज किए जाते हों लेकिन वह, Wi-Fi रिचार्ज करने के लिए आपसे अतिरिक्त पैसे भी लेतें हैं | तो आप इसका दूसरा विकल्प अपना सकते हैं और वह है ऑनलाइन खुद अपने आप रिचार्ज करना | 



अब आप ऑनलाइन, Google Pay, Paytm, PhonePe आदि जैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके खुद अपने स्मार्टफोन से Wi-Fi का रिचार्ज कर सकते हैं | यह सभी एप्लीकेशन आपको Wi-Fi रिचार्ज के अलावा कई अन्य रिचार्ज के ऑप्शन भी देते हैं | लेकिन इस लेख में आप यह जानेंगे की किस प्रकार आप “Google Pay” का इस्तेमाल करते हुए अपने Wi-Fi का रिचार्ज कर सकते हैं | लेकिन उससे पहले, क्या आपको पता है Wi-Fi की फुल फॉर्म क्या होती है ? और Wi-Fi क्या है ? Wi-Fi रिचार्ज से पहले थोड़ा हम इन बातों पर गौर करते हैं | 



WIFI क्या है ?  


Wi-Fi को अगर हम बहुत ही आसान भाषा में समझें तो यह सिर्फ एक प्रकार का इन्टरनेट कनेक्शन (internet connection) होता है | जिसके माध्यम से आप भरपूर इन्टरनेट का लुफ़्त उठा सकते हैं | Wi-Fi राऊटर, वायरलेस सिगनल के माध्यम से एक रेंज तक यानि की एक सीमा तक इन्टरनेट कनेक्टिविटी देता है | Wi-Fi से कनेक्ट करके आप अपने लैपटॉप, स्मार्टफोन, कंप्यूटर जैसे उपकरण का उपयोग कर सकते हैं | लेकिन अलग-अलग कंपनियों द्वारा दी जाने वाली यह Wi-Fi सेवा फ्री नहीं हैं, अगर आपको अपने घर, ऑफिस में यह Wi-Fi कनेक्शन लगवाना है तो उसके लिए आपको मंथली रिचार्ज के तौर पर कंपनी को पेमेंट करनी होगी तभी आप इन्टरनेट का फ़ायदा ले सकते हैं |  


घरों और ऑफिस के अलावा भी, Wi-Fi को आपने काफ़ी जगहों पर ज़रूर देखा होगा जैसे की पब्लिक प्लेस (public place) | पब्लिक प्लेसेस पर Wi-Fi जैसी सुविधा उपलब्ध होती हैं जिनमें रेलवे स्टेशन, एअरपोर्ट, बस स्टैंड, हॉस्पिटल आदि शामिल हो सकते हैं | और भी अन्य जगहें होती हैं जहाँ पर आपने कभी न कभी तो Wi-Fi को ज़रूर पाया होगा जैसे की होटल, रेस्टोरेंट, स्कूल, कॉलेज, कैफ़े, इत्यादि | Wi-Fi सर्विस देने वाली बहुत सी कंपनियां मार्किट में मौजूद हैं, जैसे की एयरटेल, जीयो, BSNL आदि | 


WIFI की फुल फॉर्म (full form) क्या होती है ? 


“Wireless Fidelity” (वायरलेस फिडेलिटी) - Wi-Fi की फुल फॉर्म कहलाई जाती है | यानि की “वायरलेस फिडेलिटी” को शोर्ट में हम लोग वाई-वाई (wifi) कहते हैं |      

 

    

WIFI का रिचार्ज कैसे करें ? ( wifi recharge kaise kare )


Wi-Fi  का ऑनलाइन रिचार्ज करना एक बहुत ही आसान प्रोसेस हैं | जिसको आप भी बहुत ही आसानी से प्रोसेस करके अपने Wi-Fi का रिचार्ज कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको करना क्या है बस यहाँ नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें |   


स्टेप्स (steps) जो आपको फॉलो करने हैं -


  1. सबसे पहले आप अपने “Google Pay” (GPAY) एप्लीकेशन को ओपन (open) कर लें |

  2. होम पेज पर ही आपको “Pay bills” का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें |

    google pay se wifi ka recharge kaise kare

  3. Pay bills पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहाँ बिल भुगतान के लिए कई सारे ऑप्शन होंगे | उसी पेज पर सबसे नीचे की तरफ़ आपको “View all” का एक और ऑप्शन दिख रहा होगा, आप उस पर क्लिक कर लें | 

    google pay se wifi ka recharge kaise kare

  4. अब आप देखेंगे की “UTILITY BILLS” वाले सेक्शन में आपको “Broadband / Landline” का एक विकल्प मिलेगा, इसी विकल्प के माध्यम से Wi-Fi का रिचार्ज होता है | तो, इस ऑप्शन पर आप क्लिक करें |

    google pay se wifi ka recharge kaise kare

  5. अब आप अपने Wi-Fi बिलर को सेलेक्ट करें | यानि की जो कंपनी आपको Wi-Fi की सुविधा दे रही है उस प्रोवाइडर को चुने | जैसे की ACT ब्रॉडबैंड, AirConnect, Alliance ब्रॉडबैंड, Airtel landline/broadband, इत्यादि | 

    google pay se wifi ka recharge kaise kare

  6. हम उदाहरण के लिए यहाँ पर “Airtel Landline/Broadband” को सेलेक्ट कर रहें हैं | आप अपने मुताबिक अपने Wi-Fi प्रोवाइडर को सेलेक्ट करें |  

    google pay se wifi ka recharge kaise kare

  7. बिलर सेलेक्ट करने के बाद अब, आपको आपने Wi-Fi के लिए एक अकाउंट लिंक करना होगा | आपसे अकाउंट लिंक इसलिए करवाया जाता है ताकि अगली बार जब कभी भी आप अपने Wi-Fi का रिचार्ज करेंगे तो उसके लिए आपको फिर से सभी डिटेल भरनी न पड़े |  

    google pay se wifi ka recharge kaise kare

  8. अकाउंट लिंक करने के लिए आपको STD कोड के साथ टेलीफोन नंबर भरना है और साथ ही में कोई नाम भर देना है | डिटेल भरने के बाद नीचे की तरफ़ आपको “Link account” का एक ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर आप क्लिक कर दें |  

    google pay se wifi ka recharge kaise kare

  9. अब आप अपनी सभी डिटेल चेक कर लें और एक बार फिर से “Link account” पर क्लिक करें | 

    google pay se wifi ka recharge kaise kare

  10. लिंक अकाउंट पर क्लिक करते है आपके Wi-Fi का अकाउंट लिंक हो जाएगे और अब आपके सामने एक नया पेज ओपन (open) होगा जिसमें आपको “Pay bill” के ऑप्शन पर क्लिक करना है | 

    google pay se wifi ka recharge kaise kare

  11. अब कोई पेमेंट मेथड चुनकर “Pay” पर क्लिक करें और ट्रांसजैक्शन को पूरा करें | सफलतापूर्वक पेमेंट होने पर आपका Wi-Fi रिचार्ज पूरा हो जाएगा | 

    google pay se wifi ka recharge kaise kare


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Recent Post