Paytm se wifi ka recharge kaise kare : wifi recharge kaise kare - wifi ka recharge kaise kare

 Paytm से WiFi का रिचार्ज कैसे करें ? (wifi ka recharge kaise kare)

paytm se wifi ka recharge kaise kare
wifi ka recharge kaise kare


आज अगर एक दिन के लिए इन्टरनेट बंद हो जाए तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी ? शायद आप बिना इन्टरनेट के रह ही न पाओ, हो सकता है की आपके बहुत से काम रुक जाएँ, आपको और भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है | तो इस बात से यह साफ़ ज़ाहिर होता है की इन्टरनेट का हमारी हर दिन की जिंदगी में कितना महत्त्व है | हम सब को यह पता है की आज के समय में ज़्यादातर काम ऑनलाइन हो चुके हैं जो की पूरी तरह से इन्टरनेट पर निर्भर है, जहाँ आपका इन्टरनेट बंद तो वहाँ आपका काम भी बंद | 



यहाँ पर तो हम इन्टरनेट बंद होने की बात कर रहे हैं जो की आम बात नहीं है और न ही यह हर दिन होता है, लेकिन एक बहुत ही बड़ी परेशानी से बहुत से लोग आज भी जूझ रहे हैं और वह है इन्टरनेट के कमज़ोर नेटवर्क | यानि की बहुत से ऐसे इलाके हैं जहाँ पर इन्टरनेट के नेटवर्क आते ही नहीं हैं, और ऐसे में आप परेशान हो जाते हैं | लेकिन ऐसी परेशानियों के लिए और तेज़ इन्टरनेट स्पीड के लिए, आपके पास ऑप्शन मौजूद है और वह ऑप्शन है Wi-Fi का | यानि की आप Wi-Fi का इस्तेमाल करके अपने इन्टरनेट से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं |  


Wi-Fi का मतलब होता है “वायरलेस फिडेलिटी” (wireless fidelity) जिसको हमलोग आम भाषा में वाई-फाई कहते हैं | Wi-Fi एक प्रकार की टेक्नोलॉजी है जिसके माध्यम से इन्टरनेट कनेक्शन मिलता है, यानि की Wi-Fi कनेक्शन लगवाने से आपको इन्टरनेट की सुविधा मिलती है | हाई स्पीड और भरपूर इन्टरनेट का इस्तेमाल करके आप अपने सभी कार्य बिना किसी प्रॉब्लम और समय रहते कम्पलीट कर सकते हैं | | 


Wi-Fi का इस्तेमाल बहुत से जगहों पर होता है जिसमें स्कूल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, घर, ऑफिस, पब्लिक प्लेस, हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन, एअरपोर्ट, कोई प्राइवेट फर्म आदि जगहें शामिल हो सकती हैं | कई बार इन्टरनेट की कमी को पूरा करने के लिए और हाई स्पीड इन्टरनेट सुविधा के लिए Wi-Fi कनेक्शन किए जाते हैं, ताकि इन्टरनेट से जुड़ी किसी भी प्रकार की परेशानी से सामना करना न पड़े |   



अगर आपके घर में भी Wi-Fi की सुविधा उपलब्ध है तो आप भी ऑनलाइन Wi-Fi का रिचार्ज कर सकते हैं | तो इस आर्टिकल में आप यही जानेंगे की किस प्रकार आप “Paytm ऐप” का इस्तेमाल करते हुए अपने Wi-Fi को कैसे रिचार्ज कर सकते हैं | Wi-Fi को रिचार्ज करने के लिए आपको यहाँ नीचे दिए गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना है -  


  1. आप अपने “Paytm app” को ओपन (open) कर लें | 

  2. Paytm ऐप के होम स्क्रीन पर आपको “Recharge & Bill Payments” वाले भाग में जाना है | और वहाँ आपको “View More” पर क्लिक करना है | 

    wifi ka recharge kaise kare

  3. View More पर क्लिक करते ही आपके सामने कई सारे और ऑप्शन खुल जाएँगे | वहाँ आपको “Pay your Home Bills” वाले सेक्शन में जाना है | 

    paytm se wifi ka recharge kaise kare

  4. वहाँ आपको “Broadband / Landline” का एक ऑप्शन मिलेगा उसपर आप क्लिक कर दें | 

    paytm se wifi ka recharge kaise kare

  5. इस स्टेप में आपको अपने Wi-Fi प्रोवाइडर को चुनना है | इस का मतलब की आपके यहाँ जिस भी कंपनी का Wi-Fi लगा हुआ है, उस Wi-Fi प्रोवाइडर को आप सेलेक्ट कर लें | Wi-Fi प्रोवाइडर जैसे की एयरटेल, BSNL, ACT ब्रॉडबैंड इत्यादि | 

    paytm se wifi ka recharge kaise kare

  6. हम यहाँ पर एयरटेल ब्रॉडबैंड को चुन रहें हैं आप अपने मुताबिक अपने बिलर को चुने |

    paytm se wifi ka recharge kaise kare
     

  7. बिलर सेलेक्ट करने के बाद अब आपको STD कोड के साथ टेलीफोन नंबर फिल करना है | और आप चाहें तो Nickname वाले भाग में कोई कोई नाम भर सकते हैं नहीं तो यह ऑप्शन वैकल्पिक है | 

    paytm se wifi ka recharge kaise kare

  8. सभी डिटेल भरने की बाद, आपको नीचे की तरफ़ “Proceed” के बटन पर क्लिक करना है | 

    paytm se wifi ka recharge kaise kare

  9. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहाँ बिल अमाउंट दिख जाएगा | और फिर नीचे की तरफ़ लिखे “Proceed to Pay” पर क्लिक करें | 

    paytm se wifi ka recharge kaise kare

  10. अब आप कोई पेमेंट मेथड चुनकर “Pay” पर क्लिक करें और ट्रांसजैक्शन को पूरा करें |

  11. बिल पेमेंट पूरी होने पर आपके Wi-Fi का रिचार्ज पूरा हो जाएगा |         

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Recent Post