Google pay se gas booking kaise kare - how to book gas cylinder on google pay

 गूगल पे (Google Pay) से एल.पी.जी गैस सिलिंडर (LPG Gas Cylinder) कैसे बुक करें ?


google pay se gas cylinder kaise book kare


Google Pay एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हुए आपने गूगल पे की तरफ़ से मिलने वाले बहुत से सेवाओं का लाभ ज़रूर प्राप्त किया होगा फिर चाहे वह किसी को/से ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर या प्राप्त करना हो, किसी किराने की दुकान पर पैसों का भुगतान करना हो, मोबाइल रिचार्ज करना हो, यूटिलिटी बिल्स का भुगतान करना हो, या फिर किसी प्रकार की टिकेट बुक करना हो जैसे की मूवी टिकेट, हवाईजजाह टिकेट, बस टिकेट आदि | इन सभी प्रकार की सेवाओं के साथ-साथ आप LPG गैस सिलिंडर बुकिंग सेवा का भी लाभ उठा सकते हैं | 

Google pay se gas book kaise kare



आप बहुत ही आसान तरीके से और कुछ सरल से स्टेप्स का पालन करते हुए गैस सिलिंडर को अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन ही बुक कर सकते हैं | ऑनलाइन बुकिंग के अनेक फ़ायदे हैं जिसमें सबसे अधिक लाभ यह है की ऑनलाइन माध्यम से बुकिंग करने से आपका समय बहुत बचता है क्योंकि कुछ चंद मिनटों में ही आप बुकिंग कर सकते हैं | और यह आपको भी पता है की आज के वक़्त में समय हर किसी के लिए बहुत कीमती है | और यदि आप ऑफलाइन माध्यम से सिलिंडर बुकिंग करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का अतिरिक्त लाभ नहीं मिलता है, जैसे की ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से आप कैशबैक (cashback) जैसे फ़ायदे प्राप्त कर सकते हैं | 


LPG गैस सिलिंडर कैसे बुक करें ? 

 

ऑनलाइन “Google Pay” ऐप के माध्यम से गैस सिलिंडर बुक करने के लिए आपको यहाँ नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है जिसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से अपने LPG गैस सिलिंडर को बुक कर सकते हैं -



  1. अपने गूगल पे (Google Pay) एप्लीकेशन को ओपन कर लें |

  2. अगर आप लॉग-इन (login) नहीं हैं तो, पहले आप एप्लीकेशन में लॉग-इन कर लें |

  3. लॉग इन करने के बाद, होम स्क्रीन पर आपको  “Pay bills” लिखा दिखेगा | उस पर क्लिक कर लें | 

    google pay se gas cylinder kaise book kare

  4. क्लिक करने के बाद “Payment categories” में आपको “Gas cylinder booking” पर क्लिक करना है | 

    google pay se gas cylinder kaise book kare

  5. इसके बाद आपको अब, अपने गैस प्रदाता को चुनना है | यहाँ आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे जैसे की “Bharat Gas”, “HP Gas”, “Indane Gas” इनमें से आप अपने मुताबिक गैस प्रोवाइडर को चुन सकते हैं | 

    google pay se gas cylinder kaise book kare

  6. उदाहरण के लिए हम मान लेते हैं की आप “Indane Gas” गैस सिलिंडर की बुकिंग कर रहें हैं | तो “Indane Gas” को चुन लें | 

    google pay se gas cylinder kaise book kare

  7. अब आपको “account link” करना है | यानि की आपको अपने “पंजीकृत मोबाइल नंबर” (registered mobile number) या “LPG ID” को ऐड (add) करना है | आप मोबाइल नंबर या LPG ID दोनों में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं | 

    google pay se gas cylinder kaise book kare

  8. मोबाइल नंबर या LPG ID भरने के बाद, नीचे की तरफ़ लिखे “Link account” पर क्लिक करें |

    google pay se gas cylinder kaise book kare

  9. अब आप अपनी सभी डिटेल चेक करके एक बार और फिर से “Link account” पर क्लिक लें | 

    google pay se gas cylinder kaise book kare

  10. अकाउंट लिंक होने के बाद, अब आपको गैस सिलिंडर बुक करना है | 

  11. अब इस पेज में आपके गैस सिलिंडर का अमाउंट दिख जाएगा और साथ ही में नीचे की तरफ़ “Place Order” का एक ऑप्शन भी आ जाएगा, आप उस पर क्लिक करें | 

    google pay se gas cylinder kaise book kare

  12. अब आप कोई पेमेंट मेथड चुनकर, “Pay” पर क्लिक कर दें | 

    google pay se gas cylinder kaise book kare

  13. गैस सिलिंडर के भुगतान के लिए, अब आप अपने 4 या 6 अंकों का UPI पिन भर कर पैसों का भुगतान कर दें | 

  14. अब आपका LPG गैस सिलिंडर बुक हो चुका है | 2 या 3 दिनों में गैस एजेंसी द्वारा सिलिंडर डिलीवर कर दिया जाएगा | 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Recent Post