दुसरे के फ़ोन में facebook id logout करना भूल जाए तो क्या करे ?

 दुसरे के फ़ोन में facebook id logout करना भूल जाए तो क्या करे ?

logout facebook dusre phone se


जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है वैसे वैसे ऑनलाइन इन्टरनेट में फ्रौड भी बढ़ रहा है और आजकल सोशल मीडिया का इस्तेमाल कौन नहीं करता, हर इन्सान जिसके पास फ़ोन है आपको उनके फ़ोन में whatsapp , instagram , facebook इनमे से कोई कोई एप्लीकेशन मिल ही जायगा और भी कई सारे सोशल media एप्प लेकिन प्रॉब्लम तब आती है जब आपको उस App का पासवर्ड को बदलना हो वो कोई भी कारण हो सकता है जैसे :


1.   जब आप किसी दुसरे के फ़ोन में लॉग इन हो और और उसे logout कंरना ही भूल जाते है और जब तक आपको याद आता है की आपने अपने facebook id को logout करना ही भूल गए हो तब तक बहुत देर हो चुकी होती है | उस वक्त अगर आपको उस दुसरे डिवाइस से जिसमे आप अपना फेसबुक id logout करना भूल गए हो तो आपको कोई और फ़ोन के माध्यम से या कंप्यूटर के माध्यम से id में लॉग इन हो कर आपको पासवर्ड बदलना होगा, अगर आप ऐसा करते है तो आपको एक आप्शन मिलता है जिसके जरिये आप सभी डिवाइस में जहाँ जहाँ  आपकी id लॉग इन है logout हो जाएगा |

 

2. कई बार ऐसा भी होता है जब आप अपना फेसबुक का पासवर्ड टाइप कर रहे होते हो तो कोई कोई देखे लेता है या कई बार किसी कारण से हमें बताना भी पड़ जाता है तो ऐसे में आपको पासवर्ड बदलना आना चाहिए जो आज हम जानेंगे वो भी आसान तरीके से step by step तो चलिए जानते है |  

 

ऐसे करे दुसरे मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर से facebook logout  :

1.   सबसे पहले आपको फेसबुक की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना है : https:\\www.facebook.com

2. आप facebook app का भी इस्तेमाल कर सकते है

3. आपको अपनी facebook id से लॉग इन होना है

4. ऊपर right side में आपको 3 लाइन देखेंगे वह से आपको सेटिंग में जाना है

5. अब आपको “Account setting “ का आप्शन आयगा और निचे  “Security” का

6. security में आपको “security and login” आप्शन पे क्लिक करना है

7.  जैसे ही आपSecurity and login “ पे क्लिक करेंगे आपको निचे ” Change password “ का आप्शन दिखेगा

8.  आपको उसीChange password “  के आप्शन पे क्लिक करना है

9. अब आपको “ Current password “ जो अबी आपका पासवर्ड है उसे डालना है

10. और  “ New password नया पासवर्ड आपको चुनना है और उसे दुबारा टाइप करना है फिर “Save changes “ पे क्लिक करना है

11. अब आपके पास Logout of other devices ? “ लिखा आयगा यहाँ आपको 2 आप्शन दिखेंगे 1.Review other devices  और 2. Stay Logged in

12. आपकोReview other devices “ पे क्लिक करना है

13. अब आपके पास Where you’re logged in “  लिखा आयगा जिसमे आपको निचे “Log out of all sessions “ आप्शन दिखेगा

14. आपको इसीLog out of all sessions पे क्लिक करना है

15. जैसे ही एप्प ये सारे स्टेप्स फॉलो करेंगे जहाँ जहाँ और जिस जिस डिवाइस फ़ोन में आपका facebook id लॉग इन है लोग आउट (logout) हो जायगा |



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Recent Post