jio phone Next | Booking , features, specification, launch date पूरी जानकरी 2023 ?
एक टाइम था जब हम 2gb डाटा को पुरे महिना चलाना पड़ता था और जो बहोत महंगा पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है , जब से reliance jio
industry में आई है इसने इन्टरनेट डाटा पैक को बहोत ही सस्ता कर दिया है आज हर एक इन्सान इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकता है लेकिन इसका लुफ्त वही लोग उठा सकते जिनके पास 4g स्मार्ट फ़ोन है और आप जानते ही है की सबके पास 4g फ़ोन नहीं है और 4g फ़ोन इतने सस्ते भी नहीं की हर इन्सान उसे afford कर सके खरीद सके|
इसको देख के Reliance jio ने एक keypad वाला phone launch किया था जिसका नाम था jiophone जो की पहला keypad वाला 4g स्मार्ट फ़ोन था जो kiOS operating सिस्टम में वर्क करता है | जिसका price लगभग 1500 रुपए था लेकिन ये सिर्फ बात करने के लिए ही सही था | keypad फ़ोन होने की वजह से इसमें कई सारे features का इस्तेमाल हम नहीं कर पाते थे जिन features की हमें जरुरत होती है हाला की इसमें साउंड सिस्टम था जिसके जरिये हम google asisstent को command दे सकते थे लेकिन फिर भी 4g smart phone होने के बावजूद इसमें जादा features नहीं थे |
सुरु में एक खबर आई थी jiophone 3 को लेकर, लेकिन लौंच नहीं हुआ ,फिर फैला अफवाह (Rumours) jio phone 3 का, की jiophone 3 कैसे ख़रीदे , jio phone 3 कहा से ख़रीदे, और भी कई सारे सवाल लोग सर्च करते थे आपको अभी भी google में youtube में jio phone 3 को लेकर पोस्ट और विडियो मिल जायगा लेकिन ये launch नहीं हुआ और
जहा तक मेरा मन्ना है मुझे लगता है की ये launch नहीं होने वाला क्योकि इसको लेके कोई भी न्यूज़ reliance jio की तरफ से नहीं आई है अबी तक | इसके जगह पर Reliance jio और google ने मिलकर एक दूसरा फ़ोन लांच किया है जिसका नाम है Jio Phone Next जो की एक सस्ता और अच्चा smart
phone है वो भी एक अच्छे लुक और screen टच वाला जिसको एक आम इन्सान भी खरीद सकता है क्योकि इसका price बहोत ही कम है ऐसा मुकेश अम्बानी ने अपने भाषण में कहा है तो चलिए जानते है jio phone Next 4g smart phone के बारे में और इसको लेके सवालो के जवाब भी |
Jio Phone Next कब launch होगा ?
हाल ही में reliance jio के owner मुकेश अम्बानी ने 44th Annual General meeting (AGM) में Jio Phone Next सबसे सस्ता 4g smart phone की लांच तारीख september 2021 बताई है | 10 september 2021 जिस दिन गणेश चतुर्थी है उन्होंने कहा है की उसी दिन से आप Jio Phone Next को book कर सकते है
JIo Phone Next कितने का है ?
इसकी कीमत तो पूरी तरह से नहीं बताया गया लेकिन जहा तक मुझे लगता है और बोला भी यही जा रहा है की इसका price लगभग 3000 से 3500 के बिच में हो सकता है जो की अबतक का सबसे सस्ता 4g स्क्रीन टच स्मार्ट फ़ोन है और इसका price इतना कम रखने का कारण यही है की इंडिया में आज भी काफी ऐसे लोग है जिनके पास आपको 2g फ़ोन मिल जाएँगे | इन्ही सबको देख कर इस JIo Phone Next को launch किया गया है ताकि हर वो इन्सान इसका इस्तेमाल कर सके जो एक screen टच फ़ोन नहीं खरीद सकते क्योकि ऐसे भी लोग है जिनकी इनकम बहोत ही कम होती है ये फ़ोन छोटे से लेके बड़े हर इन्सान चला पाएंगे | भारत को digital bharat बनाने के लिए सभी के पास एक 4g स्मार्ट फ़ोन होना बहोत जरुरी है |
Jio Phone
Next Specification और features ?
इसके features और Specifications की बात करे तो Jio Phone Next में आपको play store मिल जाता है जिसकी मदत से आप कोई भी apps install कर पाएंगे और ऑपरेटिंग सिस्टम भी कई सारे आपको features देता है जैसे :
ü voice assistent जिसके जरिए आप कोई भी चीज google में सर्च कर पाएंगे वो भी बोल कर आसानी से
ü इसमें आपको automatic read
aloud of screen text का भी feature मिल जाता है जिसके जरिए आप जो भी चीज लिखी हुई है उसे ये पढ़ के सुनाएगा आपको पढने की जरुरत नहो पड़ेगी |
ü language translation इसके जरिए आप किसी भी भाषा को दुसरे भाषा में बदल सकते है जैसे आपको अगर हिंदी भासा को इंग्लिश में बदलना है तो बस दूसरी भाषा इंग्लिश चुन्नी है ऐसे ही आप किसी भी भाषा को बदल सकते हो |
jio phone Next बुक कैसे करे ?
jio phone
next 4g smart phone को आप 10 september से book कर पाओगे सुरु में आपको इसे ऑनलाइन ही बुक करना होगा क्योकि आप जानते हो की कोई भी जब नया product reliance jio लाता है तो आपको ऑनलाइन बुक करना पड़ता है और उसके बाद ही बहोत टाइम बाद फिर मार्केट के दुकानों में आता है
बात करे jio Phone Next को आपको बुक कैसे करनी है तो : अभी पूरी तरह से नहीं बताया गया है की कहा से होगा जैसे ही Jio Phone Next की Booking सुरु होगी आपको यहाँ buy का option मिल जायगा
Jio Phone
Next – सबसे सस्ता 4g स्क्रीन टच समार्ट फ़ोन
Coming Soon ...
Jio phone Next दिखने में कैसा है
दिखने में ये नार्मल समार्ट फ़ोन की तरह ही है यहाँ आप देख सकते है है
उमीद करता हु आपको पोस्ट पसंद आया होगा और पता चल गया होगा jio phone next price 2021, jio phone next launch date, jio phone next battery, jio phone next details, jio phone next booking, jio phone next specs, jio phone next image, jio phone next sale, jio phone next booking date, jio phone next camera, jiophone next gaming, जिओ फोन मार्केट में कब तक आएगा?, 2021 में जियो फोन की कीमत क्या है? और सभी सवालो के जवाब | जल्द ही आपको Jio Phone Next Booking और buy का भी आप्शन मिल जयगा जैसे ही ये फ़ोन की बुकिंग सुरू होगी | कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे , धन्यवाद !
jio simple phone.
ReplyDeleteexchange offer che.
ReplyDelete