navi app क्या है ? – navi app se loan kaise le

 क्या navi app लोन देता है ?

navi app se loan kaise le
navi app laon in hindi

टेक्नोलॉजी की इस भीड़ में आपने कभी न कभी navi app के बारे में तो देखा ही होगा आज कल बहोत जादा ट्रेंड में चल रहा है और जिसको लेके आपके मन में कभी न कभी ख्याल तो आया होगा की आखिर ये 

navi app है क्या ? और navi app से लोन कैसे लेते हैं ? क्या navi app personal loan देता है ? क्या navi app home loan देता है ? नवी एप से लोन कैसे ले ? navi app से instant loan कैसे ले ?  और navi app कितने तक लोन देता है ?

 और भी कई सारे सवाल आपके मन में आते होंगे और इन सब सवालो के जवाब हम जानेंगे के और साथ में navi app loan कैसे ले ये भी देखेंगे तो चलिए जानते है |

 



navi app क्या हैं ?

नवी instant loan app है जो पैसे उधार लेने का एक नया तरीका है। नवी एक ऐसी app  है जो उन लोगों को कर्ज मुहैया कराती है जिन्हें पैसों की जरूरत होती है।

नवी ऋण ऐप उन लोगों के लिए एक आसान तरीका प्रदान करता है, जिन्हें बैंक या अन्य ऋण देने वाली संस्था में जाने की परेशानी से गुज़रने के बिना इसे प्राप्त करने के लिए त्वरित धन की आवश्यकता होती है। यह उन लोगों के लिए भी एक अवसर प्रदान करता है जो दूसरों को इसकी जरूरत के लिए पैसा उधार देना चाहते हैं।

 

navi app कौन – कौन  सा लोन देती है ?

नवी ऐप को जब आप ओपन करेंगे तो आपको सामने ही होम लोन ओए पर्सनल लोन का आप्शन मिल जाता है और नीचे साथ में आपको हेल्थ इन्सुरांस अप्लाई का भी आप्शन मिल जाता है मतलब नवी ऐप “ Home Loan “ और “Personal Loan” के साथ साथ “ Health Insurance “ भी देती है

1.   navi App Personal Loan

नवी ऐप से आपको 20 लाख तक का पर्सनल लोन मिल सकता  है और वो भी 72 Month EMI पर मतलब जिसे आप 72 महीने के आसान किस्ते में चूका सकते हैं

 

2.  navi app Home loan

आज कल होम लोन की जरूरत किसे नहीं पड़ता लेकिन होम लोन की रकम इतनी जादा होती है की होम लोन लेने में दिक्कत आती है नवी ऐप से आपको 5 करोड़ तक का होम लोन मिल सकता है वो भी 30 सालो के लिए

 

3.  navi app Health Insurance

टेक्नोलॉजी के साथ साथ खान पिन रहन सहन में भी हमारे बहोत जादा बदलाव हो रहा है जो हमें नुकसान पहोचा रहा है और जिसके साथ साथ ही बिमारिय भी बढ़ रही है नवी ऐप से आपको स्वास्थ्य बीमा करा सकते है जिसमे आपको  Free Health Checkup सर्विस भी मिल जाता है

 

navi app से लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है ?

बात करे document की तो आपको इस ऐप में लोन लेने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरुरत पड़ेगी और इस बाद का ध्यान रखे की जो आप का आधार कार्ड है उसमे जो नंबर लिंक है और नंबर भी आपके पास होना चाहिए |

 

navi app से लोन के लिए Apply कैसे करें ?

नवी ऐप से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको navi app में अपना अकाउंट बनाना होगा

नवी ऐप के जरिये आप 4 आसान steps से 20 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं

1.    Loan Details –

Ø लोन अमाउंट 20 लाख रुपए तक

Ø सौ प्रतिशत डिजिटल प्रक्रिया

Ø बैंक अकाउंट में तत्काल राशि ट्रान्सफर करें

Ø आसान EMI के विकल्प के साथ लोन की राशि का भुगतान किया जा सकता है

Ø समय से पहले लोन को बंद करने के लिए कोई शुल्क नहीं

 

2.   Kyc ( अपने बारे में )

KYC का फुल फॉर्म Know Your Customer  होता है  जब आप लोन लेते है तो आप से आपके बारे में पूछा जाता है जैसे आधार कार्ड , पैन कार्ड , एड्रेस प्रूफ  आदि  ताकि उनके पास आपका डिटेल्स रहे जिससे आप लोन ले रहे है

 

3.   Bank Details

अगर आप बैंक से लोन लेते है तो उनके पास आपका बैंक डिटेल रहता है और आपके अकाउंट में लोन के पासी आ जाते है , लेकिन जब बात होती है ऑनलाइन लोन लेने की या किसी ऐप के माध्यम से जब लोन लेते है तो आपको आपका बैंक डिटेल्स जैसे अकाउंट नंबर इत्यादि ताकि लोन का जो पैसा है वो उसे आपके अकाउंट में भेज सके |

 

4.   Get Loan 

जैसे ही आप अपना बैंक डिटेल्स देंगे अब Get Loan पर क्लिक करना है और लोन के लिए सबमिट कर देना है कुछ समय लगेगा, हर चीज को वेरीफाई करा जायगा और सब डिटेल्स सही होने पर और जैसे ही आप लोन लेने के लिए Eligible अगर होंगे तो आपको आपका लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है

   

ध्यान रखे : जब भी आप navi से loan ले उससे पहले navi के कस्टमर केयर से सारी जानकारी ले लेना चाहिए क्योंकि बात लोन की है थोडा भी लापरवाही न करे पूरी जानकारी लेने के बाद ही लोन के लिए अप्लाई करे |

 

navi app कितना लोन देता हैं ?

नवी ऐप के द्वारा आप दो प्रकार के लोन प्राप्त कर सकते हैं -


पर्सनल लोन (personal loan) -

नवी ऐप के माध्यम से आप 20 लाख रुपए तक पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं | इस लोन को चुकाने के लिए आपको 72 महीनों की समय-सीमा की अवधि प्रदान की जाती है |


होम लोन (home loan) –

नवी ऐप के माध्यम से आप होम लोन भी प्राप्त कर सकते हैं, जिसके लिए नवी ऐप आपको 10 करोड़ रुपए तक का लोन राशि  प्रदान कर रहा है | इस लोन के भुगतान के लिए आपको 25 वर्षों तक की अवधि दी जाती है |

यहाँ आपको, आपकी संपत्ति के 90% तक की वैल्यू के बराबर लोन मिल सकता है | और अगर ब्याज दर की बात करें तो यह लोन 6.4% प्रति वर्ष ब्याज दर के साथ शुरू हो जाता है |   

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Recent Post