File Extension: फाइल एक्सटेंशन क्या होता है | क्या आप जानते है….doc .mp4 .pdf


File Extension : फाइल एक्सटेंशन क्या होता है | क्या आप जानते है….doc .mp4 .pdf   

फाइल एक्सटेंशन क्या होता है –file extension
extension


आज टेक्नोलॉजी का जमाना है चाहे हम कंप्यूटर softwere की बात करे या स्मार्ट मोबाइल फ़ोन की  जिनकी मदद से हर काम बहुत आसान हो गया है  लेकिन softwere इस्तेमाल करते समय हमें बहुत सी चीजो का ध्यान रखना पड़ता है चाहे आप ऑनलाइन softwere फाइल्स को ऑनलाइन download करते हो जैसे pdf ,movies ,music , ms office file , image , और भी बहुत सरे चीजे  आज हम इन्ही softwere के file extensions की बात करेंगे और साथ – साथ importants फाइल्स के file extension के फुल फॉर्म भी बताऊंगा ये एक ऐसी जानकारी है जो आपके पूरी जिंदगी काम आयेगी |
                                               
टॉपिक्स :
  • फाइल extension क्या होता है
  • फाइल extension की जरुरत क्यों पड़ी
  • फाइल extension के प्रकार आप जानते है ?
  • फाइल extension के फायदे और नुकसान


फाइल extension क्या होता है:

 यह english के अक्षरो का मेल होता है जो किसी भी फाइल के लास्ट में लिखा होता है अगर और आसान तरीके से समझे तो यह इस प्रकार है जैसे हमारे नेम  में सेर नेम का होना जिससे हम आसानी से बिना किसी से पूछे हमें पता चल जाता है की वो किस धर्म का है ये सिर्फ एक उदाहरण था |

फाइल extension की जरुरत क्यों पड़ती है : जैसे मैंने आपको ऊपर बताया की हमारे नाम में हमारा टाइटल सर नेम जैसे काम करता है वैसे ही फाइल extension किसी भी फाइल को पहचानने में काम  आता है हमें भी और open करते वक्त कंप्यूटर को अगर फाइल फोरमेट extension न हो तो कंप्यूटर कंफ्यूज हो जायगा की इस फाइल को किस softwere के साथ खोला जाए जैसे अगर आपको कोई movie देखनी है तो उस movie के लास्ट में mp4 या mkv लिखा होता है जिसका मतलब है की ये एक विडियो है और जिससे मोबाइल फ़ोन / कंप्यूटर extension होने से कंफ्यूज नहीं होता और उस फाइल को उस softwere में खोलता है जिस softwere को उस फाइल फोरमेट के लिए बनाया गया है जैसे : विडियो फोरमेट (mp4...) को vlc, gom player ,kmp player etc.   
      .doc और .docx को ms word में
      .pdf को adobe रीडर में



फाइल extension के प्रकार :

  • .pdf  (Portable document format )  इस फाइल extension की मदद से हम text  और graphics को एक ही लेआउट में open करने में मदद करता है


  • .exe (Windows Executable ) ये कंप्यूटर सोफ्टवेर का extension है जो सिर्फ एक कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम से ही open हो सकता है एंड्राइड से नहीं


  • .apk ये एंड्राइड application का extension है जो सिर्फ और सिर्फ एंड्राइड के ऑपरेटिंग सिस्टम में ही open हो सकता है iphone और कंप्यूटर से नहीं


  • .mp4    (Moving Picture Experts Group (MPEG)) इस फाइल extension की मदद से हम विडियो और audio को एक ही लेआउट में ओपन कर सकते है



  • .zip   (Zipped ) इस फाइल फॉर्मेट से ये हमें पता चलता है की ये एक compressed फाइल है जिसे हम  rar फाइल भी बोलते है



  • .Mp3   (ये music फाइल का extension होता है )


  • .mkv  इस फाइल extension की मदद से हम विडियो और audio को एक ही लेआउट में ओपन कर सकते है


  • .wmv  (Windows media video )


  • .wma   (Windows media audio )


  • .avl  ( Stands for Audio Video Interleaved)


  • .jpg  or  .jpeg ( Joint Photographic Expert Group )  इस extension से हमें पता चलता है की फाइल एक image (फोटो ) फाइल है



  • .gif   (Graphical Interchange Format)


  • .png   (Portable Network Graphic)  इस extension से हमें पता चलता है की फाइल एक image (फोटो ) फाइल है जिसका background ट्रांसपेरेंट होता है


  • .psd    (ये adobe फोटोशोप का extension है जब हम photoshop में कुछ डिजाईन करते है तो .psd फॉर्मेट में ही save होता है 

  • .doc  or .docx    ये microsoft word का extension है जब हम ms-word में कुछ लिखते है तो वो .doc और .docx में ही save होता है


  • .xls or .xlsx  ये microsoft excel (माइक्रोसॉफ्ट एक्स़ल ) का extension है जब हम ms-excel के spreedseed में कुछ डाटा डालते है तो वो .xls और .xlsx में save होता है excel आज के टाइम में बहुत जादा कम में आने वाला softwere है इसलिए इस extension के बारे में हमें पता होना बहुत जरुरी है  


  • .ppt   ये microsoft powerpoint (मैक्रोसोफ्ट पॉवरपॉइंट) का extension है जब हम power point में जब कोई एनीमेशन या प्रेजेंटेशन बनाते है तब फाइल .ppt में save होता है


  • .html    (Hyper Text Markup Language ) इन्टरनेट वेब पेज का extension है आप जब गूगल में कुछ सर्च करते है तब कई सारे webssites लिस्ट में आते है इन वेबसाइट में जो भी लिखा होता है वो html पेज होते है


  • .rtf   (Rich Text Format )


  • .csv     (Comma Separated Video )


  • .tif   (Tagged Image File )


  • .flv    (Flash Video )






क्या आप जानते है :

कई सारे अलग अलग extension होने के बोजुद हम आपस में extension का बदल सकते है जैसे विडियो के कई सरे extension है ( .mp4 , .mkv , .alv) कई बार जब आप इन्टरनेट से विडियो download करते है तब वो इनमे से किसी भी extension फॉर्मेट में हो सकता है लेकी कई बार कई विडियो player ऐसे भी होते है जो इस extension को सपोर्ट नहीं करते उस वक्त ये extension कोप बदलने की trick कम आयगी |  जैसे suppose करिए आपने एक विडियो download किया jiophonetrick.mkv इसको आप jiophonetrick.mp4 में change कर सकते है
एक दूसरा उदाहरण लेते है जैसे आपने .jpeg फॉर्मेट में आपने एक image (फोटो) download किया आप जाहे तो इस .jpeg फॉर्मेट को change कर के .png extension फॉर्मेट में चेंज कर सकते है |

extension होने के फायदे :

extension होने से ये फायदा है की हम आसानी से बता सकते है की ये फाइल video, audio ,pdf etc. फाइल है और ऑपरेटिंग सिस्टम को आसानी से पता चल जाता है की कोनसे फाइल को किस softwere के द्वारा open करना है |

 I होप ये लेख आपको पसंद आया होगा , comment box में जरुर बताए की ये लेख आपको कैसा लगा , ये एक ऐसी जानकारी है जो आपके लाइफटाइम काम आयेगी तो अपने दोस्तो से इस जानकारी को share जरुर करे ताकि इसके बारे में वो भी जान पाय|  






कुछ मजेदार Tips&Tricks और जानकारिया

  1. google input tools क्या है कैसे download करे 
  2. How to complete kyc in paytm -paytm में kyc कैसे कराए 
  3. best budget android mobile phone (4000 वाला फ़ोन ) 
  4. फ्री Dictionary computer के लिए 












Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Recent Post