IMPS transfer me kitna time lagta hai - IMPS क्या होता है ?

 IMPS के माध्यम से पैसे ट्रान्सफर होने में कितना समय लगता है ? - IMPS transfer me kitna time lagta hai


IMPS transfer me kitna time lagta hai



IMPS के माध्यम से पैसे ट्रान्सफर होने में कितने समय लगता है ? IMPS के द्वारा आप कितने पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं ?  इन प्रशनों के उत्तर आज हम लेख के ज़रिए आपको सरल भाषा में समझाने की कोशिश करेंगे, लेकिन उससे पहले हम थोड़ा IMPS के बारे में जानकारी हासिल कर लेते हैं, की IMPS होता क्या है ? IMPS को कब इस्तेमाल कर सकते हैं ? कौन इसका उपयोग कर सकता है ? इत्यादि | तो चलिए समझते हैं IMPS के बारे में -



IMPS क्या होता है ? 


IMPS का मतलब होता है “इमीडियेट पेमेंट सर्विस” (Immediate Payment Service) यह एक प्रकार की सेवा या सर्विस है जिसके नाम से ही हम समझ सकते हैं की कोई सर्विस जो की तुरंत पेमेंट करने में सक्षम हो | यानि की एक ऐसी सेवा जिसके माध्यम से आप किसी को तुरंत / तत्काल पैसे भेज सकते हैं | इस सेवा का इस्तेमाल आप ऑनलाइन कई प्रकार के माध्यम से कर सकते हैं, जैसे की इन्टरनेट, ATM, मोबाइल और SMS आदि |


यह सेवा NPCI के अंतर्गत संचालित की जाती है | NPCI का अर्थ होता है “नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया” (National Payments Corporation of India) यह एक प्रकार की संस्था है जो की RBI (रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया) और IBA (इंडियन बैंक एसोसिएशन) द्वारा की गई एक शुरुआत है | NPCI के अंतर्गत देश भर में की जानी वाली इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम की देख-रेख की जाती है | इमीडियेट पेमेंट सिस्टम (IMPS) को वर्ष 2010 में शुरू किया गया था | 


IMPS के माध्यम से पैसे ट्रान्सफर होने में कितना समय लगता है ? 


यह, इस लेख का हमारा मुख्य प्रशन है की आखिर अगर आप IMPS के माध्यम से किसी को पैसे ट्रान्सफर करते हो तो कितने समय के अंदर आपके पैसे ट्रान्सफर हो जाएँगे ? देखिए, पैसे ट्रान्सफर करने के लिए आपके पास अनेक तरीके मौजूद हो सकते हैं | जिसमें आप कैश (cash) में लेनदेन कर सकते हैं, अगर आपके पास चेक (cheque) मौजूद हो तो आप चेक के माध्यम से भी किसी को पैसों का भुगतान कर सकते हैं लेकिन यह सब सेवाएँ सिर्फ ऑफलाइन ही उपलब्ध है | और अब, आज के समय में बहुत सी चीजें ऑनलाइन हो चुकी हैं,


आप ऑनलाइन उपलब्ध बहुत सी सेवाओं का इस्तेमाल करके अपना कीमती समय बचा सकते हैं, यह सेवाएँ बहुत ही आसान तरीके से इस्तेमाल की जा सकती हैं और यह सेवाएँ बहुत सुविधाजनक भी होती हैं, उनको आप अपने घर पर रहते हुए भी उपयोग कर सकते हैं | ठीक इसी प्रकार IMPS जैसी सेवा का भी आप ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकते हैं | 


आप IMPS सर्विस का इस्तेमाल करते हुए किसी को पैसे ट्रान्सफर करते हो तो यह तुरंत ही दुसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसों का भुगतान कर देती है | यानि की यहाँ आपने पैसे ट्रान्सफर किए तो वहाँ दूसरी तरफ़ जिसको आप पैसे भेज रहें हैं, वहाँ उसी समय पैसे बैंक अकाउंट में पहुँच जाएँगे | यहाँ तक की किसी परिस्थिति में तकनिकी गड़बड़ी के चलते हुए भी 1 या 2 घंटे के भीतर-भीतर आपके पैसे ट्रान्सफर कर दिए जाते हैं | तो इतना हम जान चुके हैं की अगर आप IMPS के माध्यम से किसी को पैसे ट्रान्सफर करते है तो यह सेवा तुरंत उसपर काम करते हुए पैसों को ट्रान्सफर कर देती है | लेकिन आगे, अब हम यह जाने की आप IMPS के माध्यम से कितने पैसे किसी को ट्रान्सफर कर सकते हैं ?  



IMPS के माध्यम से कितने पैसे ट्रान्सफर किए जा सकते हैं ? 


अगर आप यह सोच रहे हो की IMPS के मध्यम से आप कितने भी पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं, तो यह आप गलत सोच रहें हैं | अगर IMPS के द्वारा आप किसी को पैसे ट्रान्सफर करते हो तो इसकी भी एक सीमा (limit) तैय की गई है | उस लिमिट (limit) के अंतर्गत ही आप पैसों को ट्रान्सफर या प्राप्त कर सकते हैं | IMPS के द्वारा पैसे ट्रान्सफर करने की लिमिट 5 लाख रुपए प्रति ट्रांसजैक्शन रखी गई है, इसका साफ़-साफ़ अर्थ यह निकलता है की आप एक लेनदेन में 5 लाख रुपए से ज़्यादा की रकम को ट्रान्सफर नहीं कर सकते हैं | यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके द्वारा ट्रान्सफर किए गए रुपए आपके बैंक अकाउंट में वापस भेज दिए जाएँगे या हो सकता है की पैसे ट्रान्सफर ही न हो | 


IMPS के द्वारा रुपए ट्रान्सफर की यह लिमिट पहले 2 लाख रुपए तक ही सिमित थी, लेकिन हाल ही में इस लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया गया है | अब आप IMPS के माध्यम से किसी को रुपए ट्रान्सफर करते हैं तो वह अब आप 5 लाख रुपए तक कर सकते हैं | 



IMPS का इस्तेमाल हम कब कर सकते हैं ? 


यह बहुत ही आम प्रशन है की आप IMPS का इस्तेमाल कब-कब कर सकते हैं | सबसे पहले तो यह सेवा सिर्फ ऑनलाइन ही मौजूद है, आप इसका इस्तेमाल ऑफलाइन बैंक ब्रांच में जाकर नहीं कर सकते हैं | IMPS की यह सेवा वर्ष के हर दिन उपलब्ध होती है, इसका मतलब की वर्ष की 365 दिन और सप्ताह के 24 x 7 दिन यह सर्विस मौजूद होती है, इसका इस्तेमाल आप रात के 2 बजे या दिन के किसी भी समय, कभी कर सकते हैं | यहाँ तक की इस सेवा का आप छुट्टी (holiday) वाले दिनों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं | जिस प्रकार IMPS के इस्तेमाल से पैसों को ट्रान्सफर करने में एक लिमिट सेट कर दी गई है ठीक उसी के विपरीत IMPS के इस्तेमाल के मामले में आपको पूरी तरफ़ से छूट भी दी गई है | 


एक IMPS का इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं जब आपको कोई बड़ी रकम किसी को ट्रान्सफर करनी हो | यानि की कई बार हमारे सामने ऐसी गंभीर परिस्थिति खड़ी हो जाती हैं की आपको हो सकता है, की किसी को तत्काल पैसों ट्रान्सफर करने हो, तो ऐसे में आप IMPS के माध्यम से एक बड़ा अमाउंट भी ट्रान्सफर कर सकते हैं |  


तो उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको पता चल गया होगा की IMPS transfer में कितना time लगता है | 

 

       


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Recent Post