Blogging : फ़ोन से 1 लाख महिना कमाने का बेस्ट ऑनलाइन तरीका

Blogging :  फ़ोन से 1 लाख महिना कमाने का बेस्ट ऑनलाइन तरीका 

top way to make money online in hindi


आज के टाइम में ऑनलाइन घर से ही पैसा कोन नहीं कमाना चाहता, हर कोई यही चाहता है की कोई तरीका मिल जाए और यही कारण है की लोग आए दिन कई सारे app install करते है survey जैसा तरीका अपनाते है , लेकिन इन सब से उतनी earning नहीं हो पाती जितना हम उसमे काम करते है क्योकि वो सब एक professional तरीका नहीं होता वो सब websites और apps अपनी earning करते है हमारे जरिए और जो भी हम कमाते है उसी में से वो कुछ 2 से 5% पैसा हमें दे देते है 


अगर आप सचमे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो आपको अपना effort देना होगा , टाइम देना होगा , ताकि आप life time ऑनलाइन पैसा कमा सके और जो भी चाहते हो लाइफ में पूरा हो सके | जो में आज आपको Online Earning का तरीका बताने वाला हु उसे मैं खुद सालो से इस्तेमाल कर रहा हु और उस तरीके से आप भी हजारो रुपए कमा सकते हो और लाखो रुपए कमा सकते हो वो भी एक महीने में सब आपके मेहनत पर निर्भर करता है आप जितनी जादा  मेहनत करोगे और टाइम दोगे उतनी ही जादा आप earning कर पाओगे तो चलिए जानते है उन सभी तरीको के बारे में |


Blogging : लिख कर ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए घर बैठे

  अबतक का मेरा सबसे बेस्ट तरीका ऑनलाइन पैसा कमाने का वेबसाइट है | अगर आपके पास किसी चीज का नॉलेज है या कोई स्किल है तो आप एक वेबसाइट बना कर उसमे उन चीजो के बारे में लिख सकते है बस आपको ध्यान रखना है जो भी आप लिखो वो सही होना चाहिए ताकि लोगो के पास सही जानकारी जाए | website से earning के लिए आपको कुछ steps फॉलो करने है


1.   सबसे पहले आपको एक वेबसाइट बनाना है इसके लिए आप blogger या wordpress का इस्तेमाल कर सकते है मैं blogger ही suggest करूँगा क्योकि अभी आप स्टार्ट कर रहे हो और blogger फ्री है जो की गूगल का एक प्रोडक्ट है आपको free में hosting और security मिल जायगा

 

2. अब आपको एक domain खरीदना है ध्यान रखे .com domain ही ख़रीदे ये मेरा suggestion है जैसे websitename.com website का नाम वो रखे और उसी नाम का domain ख़रीदे जिस नाम से आप वेबसाइट बनाना चाहते हो |

 

 

3.  अब आपको domain को bogger में add करना है मतलब जोड़ना है और कोई भी एक webiste template का इस्तेमाल करे ताकि आपका वेबसाइट professional लगे , आप free website templates का इस्तेमाल कर सकते है और primium खरीद के भीअभी आप  website start कर रहे हो नए हो इस फील्ड में तो में free website templates ही suggest करूँगा |

 

4. अब आपको हर रोज कम से कम एक post लिखना है और publish करना है जैसे ही 20 से 25 post होते है और 200+ लोग आने लगे वेबसाइट पर फिर आपको google adsense के लिए apply करना है

 

 

5. जैसे ही google adsense approve करेगा आपके वेबसाइट को, और advertisement show होने लगेगा आपकी earning सुरु हो जायगी |

 

6. कुछ बातो का ध्यान रखे : google adsense का privacy policy के बारे में अच्छे से पढ़ ले और seo के बारे में सीखे की कैसे काम करता है कैसे site को रैंक करे और कैसे quality content लिखे, on page seo और off page seo कैसे काम करते है  ताकि आपकी वेबसाइट में आप quality और userfriendly content लिख सके और जादा से जादा लोगो तक आपकी पोस्ट पहोच सके |

 

 

वेबसाइट बनाने के लिए Blogger का इस्तेमाल करे या Wordpress का ?


ये कुछ चीजो पे निर्भर करता है की आपको दोनों में से क्या इस्तेमाल करना चाहिए क्योकि दोनों ही wordpress और blogger अपने जगह पर सही है दोनों में कई सारे features , advantage और disadvantages है तो चलिए जानते दोनों में से कोनसा हमें इस्तेमाल करना चाहिए वेबसाइट बनाने के लिए |


blogger का इस्तेमाल किसे करना चाहिए ?


1.    अगर आप नए हो और कोई भी जानकारी नहीं है जैसे वेबसाइट काम कैसे करता है, google में rank कैसे करता है, किस तरह content को लिखना चाहिए |

 

2.   अगर आपके पास जादा पैसे नहीं है hosting, security etc. के लिए तो आप blogger का इस्तेमाल स्टार्टिंग में कर सकते है क्योकि blogger में आपको free hosting और free में SSL securty मिल जाता है क्योकि ये गूगल का है

 

 

3.   यहाँ कितने भी traffic जाये जादा फर्क नहीं पड़ता क्योकि free में आपको google का hosting मिल जाता है जो जितना भी traffic सम्हाल लेता है |

4.   बस आपको domain का खर्च आयगा और बाकी सब free

 

5.   लेकिन आपको यहाँ customise करने का कुछ ही features मिलेंगे आप post को और वेबसाइट को full customise नहीं कर सकते |

 

 

6.   सब मिलाकर बोलू तो अगर आप एक नई website बनाना चाहते है जिससे आप post/Blog लिख कर adsense के द्वारा पैसा कमा सके और आपके पास सुरुआत में इतना पैसा नहीं की आप एक अच्छी hosting खरीद सके तो आपको blogger का ही स्तेमाल करना चाहिए |

 

Wordpress का इस्तेमाल किसे करना चाहिए ?


1.    अगर आप एक वेबसाइट सुरु करना चाहते है किसी official काम के लिए तो आपको wordpress का इस्तेमाल करना चाहिए क्योकि इसे आप full customise कर सकते सब आपके हाथ में होता है

 

2.   आपको कई सारे features और template मिल जाते है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है

 

3.   Rank होने में हेल्प मिलती है क्योकि tags, star rating और भी कई सारे चीजे आप search page में ही दिखा सकते है जिससे लोगो का intrection बढ़ता है

 

 

4.    सब मिलाकर बोलू तो अगर आप official काम के लिए website बनाना चाहते हो या earning के लिए लिए website बनाना चाहते हो और आपके पास इतना पैसा है की आप एक अच्छी hosting खरीद सको और वेबसाइट में पैसा सुरु में लगा सको  तो आपको में wordpress ही suggest करूँगा |

 

आशा करता हु की आपको समझ गया होगा की website / blog बना कर पैसा कैसे कमाए और webite बनाने के लिए blogger का इस्तेमाल करे या wordpress का आपको समझ गया होगा और भी कई सारे सवाल आए दिन सर्च किया जाता है इन्जैटरनेट से Blogging से पैसे कैसे कमाए,पैसा कैसे कमाए घर बैठे, घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाएब्लॉग्गिंग से कितना पैसा मिलता है, फ्री में पैसे कैसे कमाए, कौन सा ऐप से पैसा कमाया जाता है, मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2021, फोन से पैसे कैसे कमा सकते हैंऑनलाइन वर्क करके पैसे कैसे कमाए, इन्वेस्ट करके पैसे कैसे कमाए, लैपटॉप से घर बैठे पैसे कैसे कमाए और भी कई सारे सवाल  | कोई सवाल हो कुछ पूछना हो तो comment box आपके लिए ही है आप नीचे comment box में  आप सवाल पूछ सकते है फिर मिलते है ऐसे ही मजेदार और काम की जानकारी के साथ दुसरे पोस्ट में ,दुसरो को भी बताए ताकि उनको भी online पैसा कमाने के बारे में पता चले , धन्यवाद !

 

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Recent Post