WhatsApp नई privacy policy पूरी जानकारी agree करे या disagree

WhatsApp के privacy policy पूरी जानकारी  agree करे या disagree

whatsapp-new-privacy-policy-in-hindi


आजके टाइम पे whatsapp का इस्तेमाल कोन नहीं करता जो भी इन्सान सोशल media का इस्तेमाल करते है उनके फ़ोन में आपको कोई दूसरा सोशल media app मिले या न मिले whatsapp app आपको जरुर दिख जायगा  | whatsapp का सबसे जादा इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा कारण है की  advertisement  फ्री होना मतलब whatsapp में कोई भी advertisement show नहीं होता जिसके कारण लोगो को  ये बहुत पसंद है और मुझे भी |

लेकिन कुछ समाये पहले whatapp के मालिक mark zuckerberg ने एक नई नियम (privacy plolicy) लागु किया जो लोगो को पसंद नहीं आया जिसके कारण लोग whatsapp को डिलीट कर रहे है और उनका ये कहना है अगर आप whatsapp का इस्तेमाल करना छाहते है तो आपको इस नई privacy policy को Agree करना ही पड़ेगा अगर आप नहीं करते तो आप 8 अप्रैल के बाद whatsapp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे  |

 

धोके से नई आई privacy policy अगर आपने Agree कर लिया है तो क्या करे


जब से ये नई whatsapp की privacy policy लागु हुई है तब से जब भी हम whatsapp चलाते है यानि ओपन करते है कभी न कभी Agree और Not now का आप्शन के साथ privacy policy हमारे सामने आ जाती है जिसके कारण लोग इसे पढ़ते भी नहीं और बिना पढ़े Agree कर देते है और कई लोगो ने यही किया है लेकिन बाद में फिर सोचते है कभी गूगल में तो कभी youtube में सर्च करते है की agree करने के बाद whatsapp के privacy policy को dis-agree कैसे करे तो आपको इसके बारे में कुछ चीजे जानना जरुरी है

whatsapp new privacy policy in hindi


अगर आप whatsapp चलाते है और आने वाले समय में भी चलाना चलाना चाहते है तो आज नहीं तो कभी न कभी 8 अप्रैल से पहले आपको whatsapp के privacy policy को Agree करना ही होगा क्योकि अगर नहीं करते तो वैसे भी आप whatsapp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे और चलाना चाहते है

दूसरी तरफ बात करे तो  अगर आप whatsapp को नहीं चलाना चाहते है और धोके से Agree का button दब गया है तो whatsapp को डिलीट कर सकते है क्योकि आपको whatsapp की privacy policy agree नहीं करते तो वैसे भी नहीं चला पाएंगे |

 

whatsapp की तरफ से lettest खबर जैसा whatsapp पहले था वैसे ही रहेगा


हाल ही में whatsapp के owner mark zuckerberg ने twitter में twit किया है यानि कहा है की कोई भी data लोगो से नहीं लिया जायगा whatsapp जैसे secure था वैसा ही रहेगा आज भी secure है और न ही किसी के साथ आपके data को शेयर किया जायगा और उन्होंने whatsapp के वेबसाइट पे भी update किया है इन बातो को वो कुछ इस तरह है|


whatsapp new privacy policy in hindi



1.    whatsapp कभी भी आपके private messages को नहीं देखता और न ही आपके कॉल्स को सुनता है और नहीं facebook

जब भी हम किसी को कॉल करते है या मेसेज करते है तो ये न आपके private messages को देखता है और न ही सुनता है बस वही इन्सान देख सकता है जिसे आप allow करते है मतलब जिसको आप खुद दिखाना चाहते है और दूसरा कोई नहीं और असबूक भी नहीं |

 

2.     whatsapp कभी भी आपके शेयर लोकेशन को नहीं देखता और नहीं ही facebook

ये कभी भी आपके शेयर किया हुआ लोकेशन को चाहे अप किसी अपने दोस्त को शेयर कर रहे हो या किसी को भी आपके लोकेशन को शेयर नहीं करता और न ही facebook करता है |

 

3.    और न ही किसी के कॉल और messages logs डिटेल्स को रखता है

जब भी हम किसी से chat करते है या कॉल पे बात करते है तो हमारे कॉल्स डिटेल्स और मेसेज डिटेल्स logs सिर्फ हमारे पास ही रहता है whatsapp कोइ सा भी logs अपने पास नहीं रखता है

  

4.    facebook के साथ हो या किसी के साथ आपके contact शेयर नहीं करता है

और कोई भी क्यों न हो या कोई भी प्लेटफार्म क्यों न हो किसी के साथ भी आपके contact को शेयर नहीं करता और न ही facebook के साथ | ये यूजर के हाथ में होता है जो whatsapp चला रहा है इस्तेमाल कर रहा है की किसको आप अपना whatsapp नंबर contact देना चाहते हो हो और किसको नहीं |

 

5.    whatsapp group private होते है

जो भी हम group बनाते है वो सब private होता है बस उसी इन्सान को पता होता है जो group को बनाता है और जो लोग group के साथ  जुड़े हुए है यानि group member बस उन्ही को पता होता है

 

6.    आप messages disappear के फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते

whatsapp में एक नया फीचर आया था और बोले तो feature update आया  था जिसके जरिये आप automatic अपने पुराने chats messages को डिलीट कर सकते है बहुत ही अच्छा फीचर है

 

7.    आप अपने data को डाउनलोड कर सकते है

 

उमीद करता हु की आपको पोस्ट पसंद आया होगा और आपके सारे सवालो के जवाब मिल गया होगा और आपको समझ आ गया होगा की wahtsapp की privacy policy को agree करे या disagree मिलते है फिर दुसरे ऐसे ही जानकारी वाले पोस्ट के साथ कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर करे धन्यवाद ! 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Recent Post